Jammu & Kashmir में गिरी सरकार, Ghulam Nabi Azad ने कहा BJP का गुनाह, इल्जाम PDP पर |वनइंडिया हिन्दी

2018-06-19 71

Whatever happened is good, people of J&K will get some relief: Congress. After the Bharatiya Janata Party (BJP) on Tuesday pulled out of alliance with Mehbooba Mufti's Peoples Democratic Party (PDP) in Jammu and Kashmir, senior Congress party leader Ghulam Nabi Azad said whatever has happened is good. People of Jammu and Kashmir will get some relief, he added.

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टीऔर पीडीपी के बीच गठबंधन टूट गया है. खुद बीजेपी महासचिव और जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी राम माधव ने इसकी घोषणा की है. जिसके बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बयान देते हुए कहा, गुनाह बीजेपी ने किए और इल्जाम पीडीपी पर लगाए.